‘बदला लेने के बजाए खुद को बदलो’
अमर उजाला ब्यूरो
फीरोजाबाद
। बदला लेने की भावना गलत है इससे वो खुद का नुकसान करता है। बदला लेने के
बजाय खुद को बदलो। यह विचार ब्रह्मकुमारी विवि के राजयोगी भगवान भाई ने
व्यक्त किए।
शनिवार को जिला कारागार में
आयोजित कार्यक्रम में कैदियों को संबोधित कर रहे थेे। उन्होंने कहा यह
कारागार नहीं सुधार गृह है। यहां अकेले में बैठकर सोचें कि इस संसार में
किस उद्देश्य से आए हैं। आत्मचिंतन से ही मनोबल बढे़ता है। केंद्र संचालिका
ऊषा बहन ने कहा मनुष्य जन्मजात नहीं होता गलत संगत से अपराधी बन जाता है।
जेल अधीक्षक पीएन पांडेय ने ब्रह्मकुमारी राजयोग केंद्र की सराहना की।
जिला कारागार में ब्रह्मकुमारी विवि के राजयोगी भगवान भाई दिए